अजबः रिसर्च के अनुसार जाने कितनी गहरी होती हैं महिलाओं की योनि, इससे जुड़ी रोचक जानकारी बना देगी आपको....
- byShiv
- 24 Feb, 2025

इंटरनेट डेस्क। आपने कई बार देखा होगा की कई लोगों को लिंग की लंबाई को लेकर तरह तरह के सवाल रहते है। कही उनका लिंग छोटा तो नहीं हैं या फिर उसकी लंबाई कितनी होनी चाहिए। लेकिन आज बात यहां महिलाओं की योनि को लेकर हो रही हैं और वो ये की महिलाओं की योनि की गहराई कितनी होती हैं और क्या यह अपना सेफ बदल सकती है। तो जानते हैं इसके बारे में।
कितनी गहरी होती हैं योनि
रिसर्च की माने तो योनि की औसत गहराई लगभग 3.77 इंच यानी 9.6 सेंटीमीटर होती है। लेकिन, योनि की गहराई और उपस्थिति व्यापक रूप से भिन्न हो सकती है और बदल भी सकती है। जानकारी के अनुसार योनि की गहराई, अगर गर्भाशय ग्रीवा के शुरू से टिप तक गिना जाए, तो 7 इंच, यानी 17.7 सेमी तक मापी जा सकती है।
योनि से जुड़ी कुछ और जानकारी
रिसर्च के अनुसार योनि का आकार हर महिला में अलग-अलग होता है
कुछ महिलाओं में योनि दो इंच जितनी छोटी या सात इंच तक गहरी हो सकती है
योनि की लंबाई, मोटे तौर पर आपके हाथ की लंबाई के बराबर होती है
योनि कुछ स्थितियों में आकार बदल सकती है, जैसे कि प्रसव के दौरान या यौन उत्तेजना के दौरान
pc- medicalnewstoday-com
Disclaimer: This content has been sourced and edited from [hi.quora.com].