Congress-BJP: राहुल गांधी से बैठक में भिड़े यूपी सरकार के मंत्री, कहा- कहना मानने को बाध्य नहीं हूं
- byShiv
- 12 Sep, 2025

इंटरनेट डेस्क। राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली के दौरे पर पहुंचे, यहां जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक में उन्होंने हिस्सा लिया और उसके साथ ही उन्होंने कई अधिकारियों की क्लास भी लगा दी। बात यहीं खत्म नहीं हुई इस दौरान उनके और यूपी सरकार में मंत्री दिनेश प्रताप सिंह के बीच तीखी बहस हो गई, वीडियो में दोनों नेता एक-दूसरे की बातों का जवाब दे रहे हैं जो दोनों के बीच राजनीतिक तनाव को दिखा रहा है।
वीडियो भी आया हैं सामने
मीडिया रिपोटर्स की माने तो वीडियो में देखा जा सकता है कि राहुल गांधी ने कहा कि वे दिशा बैठक के अध्यक्ष हैं और इसलिए उनसे पूछ कर ही चर्चा होनी चाहिए, इस पर मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने पलटवार करते हुए कहा, जब लोकसभा में आप अध्यक्ष का कहना नहीं मानते तो मैं यहां उनका कहना मानने को बाध्य नहीं हूं, इस बयान ने बैठक में तनाव को और बढ़ा दिया।
राहुल गांधी ने डीएम से रखी ये मांग
खबरों की माने तो इससे पहले राहुल गांधी ने जिलाधिकारी को एक पत्र लिखकर सांसद निधि के कार्यों के समय से पूरा न होने और इन कार्यों का एमपी लैड पोर्टल पर अपडेट न होने पर नाराजगी जताई थी। उन्होंने शिकायत की कि सांसद निधि के कार्य समय पर पूरे नहीं हो रहे, जिससे विकास कार्यों में देरी हो रही है, गांधी ने मांग की कि इन कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए और पोर्टल पर नियमित अपडेट किया जाए।
pc- aaj tak