Congress: ओडिशा घटना को लेकर राहुल गांधी ने साधा भाजपा पर निशाना, कहा देश संविधान से चलेगा ना की....

इंटरनेट डेस्क। कुछ दिन पूर्व ओडिशा के एक गांव में दो दलित युवकों के साथ की गई बदसलूकी को लेकर अब सियासत तेज हो चुकी है। अब इस मामले पर कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी की भी प्रतिक्रिया सामने आई हैं। राहुल गांधी ने इस घटना को लेकर भाजपा पर निशाना साधा है। तो वहीं कहा है कि देश संविधान से चलेगा न कि मनुस्मृति से। कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर गहरी नाराजगी जताई हैं। 

क्या कहा राहुल गांधी ने
मीडिया रिपोटर्स की माने तो राहुल गांधी ने लिखा कि ओडिशा में दो दलित युवकों को घुटनों पर चलने, घास खाने और गंदा पानी पीने पर मजबूर करना सिर्फ़ अमानवीय नहीं, बल्कि मनुवादी सोच की बर्बरता है। राहुल गांधी ने कहा कि ये घटना उन लोगों के लिए आईना है जो कहते हैं कि जाति अब मुद्दा नहीं रही। कांग्रेस नेता ने कहा कि दलितों की गरिमा को रौंदने वाली हर घटना, बाबा साहेब के संविधान पर हमला है।

भाजपा पर साधा निशाना
मीडिया रिपोटर्स की माने तो लोकसभा में विपक्ष के नेता ने आगे कहा कि भाजपा शासित राज्यों में ऐसी घटनाएं आम होती जा रही हैं, क्योंकि उनकी राजनीति ही नफ़रत और ऊँच-नीच पर टिकी है। विशेषकर ओडिशा में एससी, एसीटी और महिलाओं के खिलाफ़ अत्याचार बढ़े हैं। बता दें कि ओडिशा के एक गांव में दो दलित युवकों को पशु तस्कर होने के शक में बेरहमी से पीटा गया और उनके साथ बदसलूकी की गई। 

pc- Mint