Crime News: बला की खूबसूरत भाभी पर था देवर का दिल, होटल में कमरा बुक कर करते थे ये काम, सुंदरता के चक्कर में पहले ही कपड़े उतार....

इंटरनेट डेस्क। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। इस घटना के बारे में लोगों को पता लगा तो उनके पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई। जी हां यहां अफीम की तस्करी के मामले में पुलिस ने एक महिला और एक युवक को गिरफ्तार किया है, जो रिश्ते में देवर-भाभी लगती हैं, दोनों के पास से पुलिस ने 800 ग्राम अफीम बरामद की है। देवर भाभी की पहचान आमिर और उजमा के रूप में हुई है। आरोपित भाभी उजमा अपने कपड़ों के अंदर छुपाकर अफीम की तस्करी करती थी और. दोनों होटल और मॉल में फिक्स ग्राहकों को अफीम बेचते थे। 

सुंदरता की आड़ में हो रहा था कांड
मीडिया रिपोटर्स की माने तो भाभी अपनी सुंदरता की आड़ में अवैध काम करती थी। बरामद अफीम की कीमत करीब आठ लाख रुपये बताई जा रही है। आमिर की उम्र करीब 20 साल और उजमा की उम्र करीब 26 साल है, दोनों देवर भाभी खास कर रमजान के दिनों में सक्रिय होते हैं।

पहले भी पकड़ी जा चुकी
मीडिया रिपोटर्स की माने तो उजमा चार महीने पहले भी मझगवां गांव के ही रहने वाले एक अन्य तस्कर के साथ पंजाब में पकड़ी गई थी, महिला अफीम पहुंचाने का काम करती है, बता दें कि विशरतगंज थाने के मझगवां गांव मादक पदार्थ की तस्करी के मामले में पिछले कुछ समय से सुर्खियों में है, इस गांव से देश के कई राज्यों में मादक पदार्थ तस्करी की जाती है। दिल्ली, पंजाब, उत्तराखंड आदि प्रदेश की जेलों में यहां के कई लोग तस्करी मामले में जेल में बंद है।

pc- ibc24