Crime News: रेप पीड़िता युवती हो गई गर्भवती तो आरोपी ने फिर से जंगल में ले जाकर दोस्तों के सामने किया दुष्कर्म, फिर पहाड़ियों से दे दिया धक्का...

इंटरनेट डेस्क। मध्य प्रदेश के दमोह जिले में एक शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। इस घटना के बारे में सुनकर आपके भी होश उड़ जाएंगे जी हां यहां एक रेप पीड़िता युवती के साथ नया खुलासा हुआ है, पीड़िता का आरोपी से बीते कई महीनों से उसका पवन से प्रेम-प्रसंग था। युवक पवन बर्मन शादीशुदा है और युवती को शादी का झांसा देकर उसके साथ कई महीनों से दुष्कर्म करता आ रहा था। आरोप है कि जब युवती गर्भवती हो गई तो उसे बहाने से दमोह के सुनसान जंगल में ले गया।

दे दिया नशा की दवाई
मीडिया रिपोटर्स की माने तो पवन ने उसे वहां उसको कोई नशा देकर बदहवाश कर दिया. घटना पर आरोपी का दोस्त भी मौजूद थे, जिसके साथ मिलकर उसने दुराचार किया। युवती के विरोध करने पर उससे बेहद मारपीट की और अंधेरे का फायदा उठाकर जान से मारने की नीयत से सड़क किनारे से अंधेरे में चट्टानी पहाड़ियों से फेंक दिया।

किसी तरह बचकर रोड पर आई पीड़िता
मीडिया रिपोटर्स की माने तो पीड़िता घायल अवस्था में हिम्मत कर सड़क पर आई और राहगीरों की मदद से सुबह-सुबह जबेरा पहुंची। घटना में कटनी के निवासी दोनों आरोपी पवन बर्मन और निगम रैकवार के खिलाफ अपहरण, बलात्कार, जान से मारने की कोशिश और अत्याचार का मामला दर्ज कराया। फिलहाल पीड़ित को इलाज के लिए दमोह जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 
pc- nfomigrants.ne