Dehradun Cloud Burst: देहरादून में बादल फटने से जल प्रलय, बह गए पुराने पुल, सहस्रधारा क्षेत्र में कई दुकाने बही, लोग लापता
- byShiv
- 16 Sep, 2025

इंटरनेट डेस्क। देहरादून में देर रात जल प्रलय देखने को मिली हैं, बादल फटने के बाद यहा के हालात खराब है, पौराणिक टपकेश्वर महादेव मंदिर में बारिश के चलते भयंकर जल प्रलय आ गया है। जिसके बाद मंदिर के बाहर लगी पीतल की शिव मूर्ति बह गई, माता वैष्णों देवी गुफा योग मंदिर टपकेश्वर, संतोषी माता मंदिर टपकेश्वर को जोड़ने वाला गोरखा रेजिमेंट द्वारा 1962 में बना पुल भी बह गया।
बिगड़ रहे हालात
मीडिया रिपोटर्स की माने तो लगातार बारिश से हालात बिगड़ते जा रहे हैं, उत्तरांचल यूनिवर्सिटी के पास टौंस नदी पर बने पुल की सड़क बह जाने से देहरादून का पछवादून क्षेत्र से संपर्क पूरी तरह कट गया है, यातायात बाधित होने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। देहरादून में चारों तरफ कुदरत ने तबाही मचा रखी है।
देहरादून के पास फटा बादल, कई लोग लापता
मीडिया रिपोटर्स की माने तो उत्तराखंड में कुदरत ने अपना कहर लोगों पर एक बार फिर से बरसाया है, इसी क्रम में देहरादून के सहस्रधारा क्षेत्र में बादल फट गया, जिसकी तबाही से हर तरफ हड़कंप मच गया है, पास के कारलीगाढ़ इलाके में भारी नुकसान हुआ है, तेज बहाव में कई दुकानें बह गईं और दो लोग लापता हैं।
pc- navjivanindia.com