Devshayani Ekadashi 2025: जाने किस दिन हैं देवशयनी एकादशी, 5 या फिर 6 जुलाई को, जान ले आप भी सही तिथि और मुहूर्त
- byShiv
- 03 Jul, 2025

इंटरनेट डेस्क। देवशयनी एकादशी का व्रत आषाढ़ शुक्ल एकादशी को रखा जाता है, वैसे इस दिन व्रत रख भगवान विष्णु की पूजा करते हैं। पंचामृत से भगवान विष्णु का अभिषेक करते हैं और विधि विधान से पूजा करके उनको प्रिय भोग अर्पित करते हैं। इस बार देवशयनी एकादशी की तारीख को लेकर कंफ्यूजन की स्थिति बन रही है, ऐसे में जानते हैं कि देवशयनी एकादशी का व्रत 5 जुलाई को है या फिर 6 जुलाई को?
देवशयनी एकादशी की सही तारीख क्या है?
हिंदू कैलेंडर के अनुसार, देवशयनी एकादशी के लिए उदयातिथि की मान्यता है, एकादशी तिथि में सूर्याेदय जिस दिन होगा, उसी दिन देवशयनी एकादशी का व्रत रखा जाएगा। पंचांग के अनुसार, इस बार आषाढ़ शुक्ल एकादशी तिथि का प्रारंभ 5 जुलाई शनिवार को 6.58 बजे से होगा, यह तिथि 6 जुलाई रविवार को रात 9.14 बजे खत्म होगी। 5 जुलाई को सूर्याेदय के समय दशमी तिथि होगी, इस वजह से देवशयनी एकादशी का व्रत उस दिन नहीं होगा। एकादशी तिथि में सूर्याेदय 6 जुलाई को 05.29 ए एम पर होगा, इस आधार पर देवशयनी एकादशी का व्रत 6 जुलाई को रखना शास्त्र सम्मत होगा।
देवशयनी एकादशी के शुभ मुहूर्त
ब्रह्म मुहूर्त 04.08 ए एम से 04.48 ए एम तक
अभिजीत मुहूर्त 11.58 ए एम से 12.54 पी एम तक
अमृत काल 12.51 पी एम से 02.38 पी एम तक
विजय मुहूर्त 02.45 पी एम से 03.40 पी एम तक
pc- nayidrishtipanchang.com