Donald Trump: ईरान की ट्रंप को हत्या की धमकी, कहा- सीधा नाभि में लगेगा ड्रोन
- byShiv
- 10 Jul, 2025

इंटरनेट डेस्क। इजरायल और ईरान के बीच एक सप्ताह से ज्यादा चले युद्ध में अमेरिका का भी कूदा था और बाद में अमेरिका ने ही युद्ध विराम की घोषणा की थी। ऐसे में अभी भी ये तीनों देश आमने-सामने हैं। वहीं मीडिया रिपोटर्स की माने तो अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को ईरान ने सरेआम मारने की धमकी दी है।
मीडिया में चल खबरों के अनुसार ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई के सीनियर सलाहकार जवाद लारीजानी ने ईरानी टीवी पर एक ऐसा बयान दिया है जो किसी बॉलीवुड स्क्रिप्ट से कम नहीं। उन्होंने कहा कि ट्रंप अब मार-ए-लागो (फ्लोरिडा) के अपने लग्ज़री घर में भी धूप नहीं सेंक सकते, क्योंकि उनके पेट पर सीधा ड्रोन हमला हो सकता है!
खबरों की माने तो जवाद लारीजानी ने कहा, ट्रंप ने ऐसा अपराध किया है कि अब वो चैन से सूरज की किरणें भी नहीं ले सकते, एक छोटा सा ड्रोन उनकी नाभि पर हमला कर सकता है। उनका इशारा जनरल कासिम सुलेमानी की 2020 में अमेरिकी ड्रोन से हुई हत्या की ओर था। खबरों की माने तो ट्रंप को निशाना बनाने वाली यह बयानबाजी सिर्फ जुबानी नहीं है, इंटरनेट पर ‘ब्लड पैक्ट’ नामक एक ऑनलाइन कैंपेन सक्रिय है, जिसका दावा है कि वह अब तक 40 मिलियन अमेरिकी डॉलर से ज्यादा की राशि इकट्ठा कर चुका है। इस फंड का मकसद- “ईश्वर के दुश्मनों और खामेनेई की जान को खतरा पहुंचाने वालों से बदला लेना है।
pc- hindustan