Earthquake: दिल्ली से जयपुर और हरियाणा तक महसूस किए गए भूकंप के झटके, 4.4 रही तीव्रता, झज्जर था था केंद्र

इंटरनेट डेस्क। देश की राजधानी दिल्ली में सहित कई राज्यों में आज सुबह सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। जिसके बाद लोग अपने घरों और ऑफिस से बाहर निकल आए। बताया जा रहा है कि भूकंप के झटके दिल्ली, यूपी और हरियाणा के अलावा राजस्थान में भी महसूस किए गए। बताया जा रहा है कि हरियाणा का झज्जर इस भूकंप का एपिक सेंटर था। वहीं, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.4 मापी गई है। 

मीडिया रिपोटर्स की माने तो नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार, भूकंप के झटके सुबह 9.04 पर महसूस किए गए। ये झटके दिल्ली-एनसीआर, गाजियाबाद, नोएडा, जयपुर समेत हरियाणा के कई इलाकों में महसूस किए गए।

रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.4 रही, भूकंप के झटकों से डरकर लोग घरों और दफ्तरों से निकलकर बाहर भागे। ये भूकंप के झटके हरियाणा के फरीदाबाद, जींद और गुरुग्राम समेत कई शहरों में महसूस हुए।

pc- tribune.com