eng vs sa: फिल सॉल्ट ने रचा इतिहास, यह कारनामा करने वाले बने इंग्लैंड के पहले खिलाड़ी
- byShiv
- 13 Sep, 2025

इंटरनेट डेस्क। साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच में टी20 सीरीज खेली जा रही है। दूसरे टी20 मुकाबले में इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज फिल सॉल्ट ने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी। सीरीज में 0-1 से पीछे चल रही इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए टी20 क्रिकेट में अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर खड़ा किया।
इस दौरान फिल सॉल्ट ने साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों की जमकर खबर ली और इंग्लैंड की ओर से सबसे तेज टी20 अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ दिया। इसके अलावा भी फिल सॉल्ट ने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। सॉल्ट 141 रन की पारी खेलकर नाबाद लौटे। इस दौरान उन्होंने एक-दो नहीं बल्कि कई रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए।
इंग्लैंड की ओर से सर्वश्रेष्ट पारी
फिल सॉल्ट ने 60 गेंद में 15 चौके और 8 छक्कों की मदद से 141 रन की नाबाद पारी खेली। यह टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इंग्लैंड की ओर से किसी भी बल्लेबाज द्वारा खेली गई सबसे बड़ी पारी है। उन्होंने अपने ही पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया, जो 2023 में उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाए थे।
pc-espncricinfo.com