EPFO: निकाल सकेंगे अब आप भी अपने पीएफ का पूरा पैसा, लेकिन पूरी करनी होगी ये शर्त

इंटरनेट डेस्क। आप नौकरी करते होंगे तो आपका पीएफ जरूर कटता होगा, जितना पीएफ आपका कटता हैं उतना ही कंपनी भी आपके खाते में जमा करवाती है। ऐसे में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) अपने नियमों में नए नए बदलाव कर रही है। ऐसे में अब एक नए नियम के तहत कर्मचारियों को बड़ी राहत दी है।

निकाल सकेंगे पूरे पैसे
ईपीएफओ के सदस्य अब अपने पीएफ खाते से 100 प्रतिशत तक राशि निकाल सकेंगे। हालांकि, ईपीएफओ ने इसके साथ एक शर्त रख दी है। ईपीएफओ के मुताबिक, खाते में कम से कम 25 प्रतिशत राशि अनछुई रहनी चाहिए, ताकि रिटायरमेंट के लिए कुछ बचत बनी रहे। 

यह रेहेगी शर्त
यानी आपको अपने खाते में 25 फीसदी का मिनिमम बैलेंस रखना होगा। इतना ही नहीं, नौकरी छूटने के बाद पूरी राशि निकालने की समय सीमा अब 2 महीने से बढ़ाकर 12 महीने कर दी गई है। वहीं, पेंशन निकालने के लिए अब 36 महीने का इंतजार करना होगा। सरकार का कहना है कि ये बदलाव पीएफ निकासी को आसान, डिजिटल रूप से पारदर्शी और लंबी अवधि की बचत को सुरक्षित बनाने के लिए किए गए हैं।

pc- kalingatv.com