G-7 Summit: पीएम मोदी का बड़ा बयान, पाकिस्तान आतंकवाद को समर्थन देना बंद नहीं करता है तो भारत ऑपरेशन सिंदूर जैसा कदम फिर....

इंटरनेट डेस्क। प्रधानमंत्री मोदी कनाडा में जी-7 समिट में शामिल हुए और यहां कई वैश्विक नेताओं के साथ में मुलाकात की। इस मौके पर पीएम मोदी ने आतंकवाद पर दोहरा रवैया अपनाने वाले पश्चिमी देशों को उनके ही मंच से आईना दिखाया। पीएम मोदी ने अमेरिका व पश्चिमी देशों की तरफ इशारा किया कि कुछ मामलों में मनमर्जी तरीके से प्रतिबंध लगा दिया जाता है लेकिन कुछ देश खुलेआम आतंकवाद का समर्थन करते हैं।

वैश्विक मंच से दिया भाषण
बता दें कि पीएम मोदी के बोलने के कुछ ही देर बाद वॉशिंगटन में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पाकिस्तान सेना के प्रमुख फील्ड मार्शल आसिम मुनीर के बीच मुलाकात हुई। ऐसे में भारतीय पीएम ने वैश्विक मंच से इस बात के फिर संकेत दिये कि पाकिस्तान अगर आतंकवाद को समर्थन देना बंद नहीं करता है तो भारत ऑपरेशन सिंदूर जैसा कदम फिर उठा सकता है। 

आंतक का समर्थन करने वालों को चुकानी होगी कीमत
जी-7 के सदस्य देशों और इस बैठक में विशेष तौर पर आमंत्रित देशों के नेताओं के सम्मेलन को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि “वैश्विक शांति व समृद्धि के लिए हमारी सोच व नीति स्पष्ट होनी चाहिए। यदि कोई भी देश आतंकवाद का समर्थन करता है तो उसे इसकी कीमत चुकानी होगी।

pc - bhaskar,jansatta, thedailyjagran.com