पैसों के लिए लोगों के सामने लाइव सेक्स करता था हैदराबाद का कपल, वसूलते थे इतना पैसा कि अब कमा लिए लाखों; पुलिस ने किया गिरफ्तार
- byvarsha
- 28 Jun, 2025

PC: Aajtak
पैसे कमाने के लिए कोई दिन रात मजदूरी करता है तो कोई किसी कंपनी में जॉब करता है। वहीं कई लोगों का अपना बिजनेस होता है।लेकिन पैसे की सनक कई बार इंसान को कुछ ऐसा करने के लिए भी मजबूर कर देती है जो उन्हें नहीं करना चाहिए। ऐसा ही कुछ हुआ हैदराबाद के एक दंपती के साथ। पुलिस के अनुसार एक कपल पैसा कमाने के लिए अपने मोबाइल के जरिए एक ऐप पर अपने इंटिमेट रिलेशंस की लाइव स्ट्रीमिंग करते थे।
एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, अम्बरपेट के मल्लिकार्जुन नगर निवासी दम्पति को पुलिस की टास्क फोर्स ने गिरफ्तार किया और उनके घर से हाई डेफिनिशन कैमरे सहित कई उपकरण जब्त किए गए। आरोपी व्यक्ति व्यक्ति पेशे से कैब ड्राइवर है।
यूजर से लेते थे इतने पैसे
पुलिस के अनुसार, दंपति ने इस बात को कबूल किया है कि वे आसानी से अधिक पैसा कमाने के लिए अपने निजी पलों की लाइव स्ट्रीमिंग करते है। पुलिस ने बताया कि दंपति अपने अंतरंग संबंधों को लाइव और रिकॉर्ड किए गए वीडियो ऐप यूजर्स को दिखाते थे और इसके एवज में पैसे लेते थे। दंपती अपने लाइव वीडियो के लिए 2 हजार रुपये हरेक यूजर से लेते थे। इसके अलावा रिकॉर्डेड वीडियोज के लिए 500 रुपये चार्ज करते थे।
पुलिस के अनुसार दोनों मिलकर इस काम से अच्छा ख़ासा पैसा कमा रहे थे जितना वो सामान्य तौर पर नहीं कमा पाते। दोनों लाइव स्ट्रीमिंग या वीडियो के दौरान अपने चेहरे पर मास्क लगाते थे ताकि उन्हें कोई पहचान न सके।