Ind vs Aus: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में खेलेगी 3 वनडे और 5 टी20 मैच, जान ले आप भी पूरा शेड्यूल

इंटरनेट डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज खेली जानी हैं और उसके लिए टीम की घोषणा भी हो चुकी है। बता दें कि इस सीरीज की शुरुआत 19 अक्टूबर से होगी, जिसमें टीम इंडिया 3 वनडे और 5 टी20 मैच खेलेगी। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे का पहला वनडे मैच 19 अक्टूबर को पर्थ स्टेडियम में खेलेगी, तो आज इस दौरे का पूरा शेड्यूल जान लेते है। 

भारतीय टीम दूसरा वनडे मैच 23 अक्टूबर को एडिलेड में खेलेगी, वहीं इस दौरे का तीसरा वनडे मैच 25 अक्टूबर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। ये सभी वनडे मैच 9.00 एम भारतीय समय अनुसार खेले जाएंगे।

भारतीय टीम इस दौरे का पहला टी20 मैच 29 अक्टूबर को कैनबरा में खेलेगी और दूसरा टी20 मैच 31 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेलेगी। भारतीय टीम तीसरा टी20 मैच 2 नवंबर को होबार्ट में खेलेगी, वहीं इस दौरे का चौथा टी20 मैच 6 नवंबर को गोल्ड कोस्ट में खेला जाएगा। भारतीय टीम इस दौरे का आखिरी टी20 मैच 5 नवंबर को ब्रिसबेन में खेलेगी, ये सभी टी20 मैच 1.45 पीएम भारतीय समय अनुसार खेले जाएंगे।

pc- abp news