ind vs eng: वसीम अकरम का यह बड़ा रिकॉर्ड तोड़ेंगे जसप्रीत बुमराह, यह कारनामा करने वाले बन जाएंगे पहले गेंदबाज
- byShiv
- 20 Jun, 2025

इंटरनेट डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच आज भारतीय समयानुसार 3.30 बजे से हेडिंग्ले स्थित लीड्स में खेला जाएगा। आज से इंडिया टीम में रोहित शर्मा और विराट कोहली टेस्ट खेलते नजर नहीं आएंगे और टीम की कप्तानी शुभमन गिल करेंगे। वैसे आज के मैच में टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह वसीम अकरम का रिकॉर्ड तोड़ सकते है।
पहले टेस्ट मुकाबले में दो विकेट चटकाते हुए वह वसीम अकरम का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ देंगे। दरअसल, एशियाई गेंदबाजों की तरफ से सेना देशों के खिलाफ फिलहाल सर्वाधिक विकेट चटकाने का रिकॉर्ड पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज वसीम अकरम के नाम दर्ज है। उन्होंने गेंदबाजी करते हुए इन देशों के खिलाफ 146 विकेट लिए है।
वहीं बुमराह के विकेटों की संख्या फिलहाल 145 है। लीड्स में दो विकेट लेते ही वह अकरम का रिकॉर्ड तोड़ देंगे और एशियाई गेंदबाजों की तरफ से सेना देशों के खिलाफ सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले पहले गेंदबाज बन जाएंगे।
pc- moneycontrol.com