ind vs eng: मैनचेस्टर में इतना सा काम करते ही रवींद्र जडेजा के नाम दर्ज हो जाएगी ये खास उपलब्धि

इंटरनेट डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच 23 जुलाई से खेला जाएगा। इसके पहले खेले गए 3 मैचों में भारतीय टीम के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा शानदार फॉर्म में दिखे। उनके बल्ले से लगातार चार अर्धशतक निकल चुके हैं। इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले गए तीसेरे टेस्ट मैच की चौथी पारी में उन्होंने अकेले लड़ाई लड़ी थी।

अब नजरें मैनचेस्टर में होने वाले चौथे टेस्ट मैच में हैं जहां जडेजा के पास एक बहुत बड़े रिकॉर्ड को नाम करने का मौका होगा। जडेजा ने लॉर्ड्स में खेले गए मैच की पहली पारी में 71 और दूसरी पारी में नाबाद 61 रन बनाए थे। इससे पहले एजबेस्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में जडेजा ने 89 और दूसरी पारी में नाबाद 69 रन बनाए थे। 

अब जडेजा चौथे टेस्ट में अगर कुल 58 रन बना लेते हैं तो फिर वह महान ऑलराउंडर वेस्टइंडीज के गैरी सोबर्स को पीछे छोड़ देंगे। सोबर्स दुनिया के इकलौते ऐसे क्रिकेटर हैं जिसने टेस्ट मैचों में नंबर छह से 11 तक बल्लेबाजी करते हुए 1000 टेस्ट रन बनाए हैं। सोबर्स ने इन नंबरों पर बल्लेबाजी करते हुए 16 पारियों में 1097 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 84.38 रहा है जिसमें चार शतक और पांच अर्धशतक हैं। वहीं जडेजा ने अभी तक इन नंबरों पर बल्लेबाजी करते हुए 27 पारियों में 942 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक और सात अर्धशतक शामिल हैं। अगर वह मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट मैच में नंबर-6 या इसके नीचे बल्लेबाजी करते हुए 58 रन और बना लेते हैं तो फिर सोबर्स के बाद इन नंबरों पर 1000 टेस्ट रन पूरा करने वाले सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बन जाएंगे।

pc - espncricinfo.com