ind vs eng: ऋषभ पंत के निशाने पर एमएस धोनी का यह रिकॉर्ड, टूट सकता हैं पहले ही टेस्ट में
- byShiv
- 20 Jun, 2025

इंटरनेट डेस्क। भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर है और आज से दोनों टीमों के बीच पांच टेस्ट मैच की सीरीज का आगाज होने जा रहा है। इस दौरान कई रिकॉर्ड भी ब्रेक होने वाले है। भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के दौरान धोनी के दो रिकॉर्ड टूट सकते हैं। इन पर इस वक्त ऋषभ पंत की नजर है।
बता दें कि भारतीय टीम के विकेटकीपर के तौर पर टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड एमएस धोनी के नाम है। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 6 शतक लगाए हैं। ऋषभ पंत 6 टेस्ट शतक लगाकर धोनी की बराबरी कर ली है। एक और टेस्ट शतक लगाते ही पंत उनसे आगे निकल जाएंगे।
गौरतलब हो कि धोनी ने अपने टेस्ट करियर में कुल 90 मुकाबले खेले हैं। वहीं, ऋषभ पंत ने अभी तक केवल 43 मैच ही खेले हैं। यानी धोनी से करीब आधे। अगर इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की सीरीज में पंत ने एक भी शतक लगा दिया तो वह धोनी का रिकॉर्ड तोड़ देंगे और सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले भारतीय विकेटकीपर बन जाएंगे।
pc- theindiadaily.com