ind vs eng: यशस्वी जायसवाल ने बना डाला ये खास रिकॉर्ड, सुनील गावस्कर को छोड़ा पीछे

इंटरनेट डेस्क। भारत ने एजबेस्टन में इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में 180 रन की बढ़त हासिल की। हैरी ब्रूक (158) और जेमी स्मिथ (184’) की शानदार शतकीय पारियों के बावजूद इंग्लैंड की पहली पारी 407 रन पर सिमट गई। भारत ने दूसरी पारी में एक विकेट गंवाकर 64 रन बना मैच में कुल 244 रन की बढ़त हासिल कर ली है।

भारत की दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल ने अपने नाम एक रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने इस पारी में 28 रन बनाए। इस पारी के दौरान उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में भारत की ओर से सबसे तेज 2000 रन पूरे किए। यशस्वी जायसवाल ने केवल 21 मैच में ये उपलब्धि हासिल कर पूर्व महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर का रिकॉर्ड ध्वस्त किया।

सुनील गावस्कर ने 23 टेस्ट में यह मुकाम हासिल किया था।  हालांकि जायसवाल ने पारी के आधार पर सबसे तेज दो हजार टेस्ट रन पूरे करने के मामले में पूर्व दिग्गज राहुल द्रविड़ और वीरेंद्र सहवाग की बराबरी की। राहुल द्रविड़ और वीरेंद्र सहवाग ने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए 40 पारियां ली थीं। अब युवा सलामी बल्लेबाज जायसवाल ने भी 40 पारियों में अपने दो हजार रन पूरे किए।

pc- tv9