ndia-Russia: ट्रंप की धमकियों के बीच रूस ने कहा हमारी दोस्ती भारत के साथ नहीं टूटेगी
- byShiv
- 15 Sep, 2025

इंटरनेट डेस्क। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ धमकियों के बीच रूस भारत को लेकर एक और बड़ा बयान सामने आया है। रूस ने भारत के साथ अपनी दोस्ती को और भी ज्यादा मजबूत बताया है। रूस की तरफ से कहा गया है कि भारत और उसकी दोस्ती तोड़ने के लिए जितने भी प्रयास किए जा रहे हैं, वह सारे अंत में नाकाम ही होंगे।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो रूसी विदेश मंत्रालय ने ट्रंप और वैश्विक शक्तियों द्वारा भारत पर बनाए जा रहे दबाव को नई दिल्ली ने जिस तरह से संभाला है उसकी भी प्रशंसा की। रूसी विदेश मंत्रालय ने कहा कि वह इस बात का स्वागत करते हैं कि भारत दबाव और धमकियों के बावजूद भी रूस के साथ बहुआयामी सहयोग जारी रखने और उसका विस्तार करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता पर कायम है।
जानकारी के अनुसार रूसी अधिकारियों ने कहा, सच कहूं तो हमारे लिए इसके अलावा कुछ और कल्पना करना बहुत मुश्किल होगा। भारत और रूस के बीच संबंध लगातार आत्मविश्वास और आपसी सहयोग के साथ आगे बढ़ रहे हैं।
pc- nbc news