International Yoga Day 2025: पीएम मोदी ने विशाखापट्टनम में किया योग, कहा-योग ने पूरी दुनिया को जोड़ा है

इंटरनेट डेस्क। आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस हैं और इस मौके पर दुनियाभर में योग किया जा रहा है और योग दिवस मनाया जा रहा है। पीएम मोदी ने भी विशाखापट्टनम में 3 लाख लोगों और 40 देशों के राजनयिक के साथ आज योग किया है। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि योग का मतलब होता है- जोड़ना और ये देखना सुखद है कि कैसे योग ने पूरी दुनिया को जोड़ा है।

क्या कहा पीएम मोदी ने
मीडिया रिपोटर्स की माने तो मोदी ने कहा कि वो दिन जब संयुक्त राष्ट्र में भारत ने 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मान्यता दिए जाने का प्रस्ताव रखा तो कम से कम समय में 175 देश हमारे प्रस्ताव के साथ खड़े हुए। मोदी ने कहा कि आज जब दुनिया में अशांति और अस्थिरता बढ़ रही है, तो योग शांति की दिशा दिखाता है।

मौजूद रहे ये लोग
मीडिया रिपाटर्स की माने तो पीएम के साथ आज योग दिवस पर  आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू और डिप्टी सीएम पवन कल्याण ने भी योग किया। इस बार की योग की थीम एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग है। पीएम मोदी ने कहा आज योग करोड़ों लोगों के जीवन का हिस्सा बन चुका है। मुझे गर्व होता है जब मैं देखता हूं कि हमारे दिव्यांग साथी ब्रेल में योग शास्त्र पढ़ते हैं। वैज्ञानिक अंतरिक्ष में योग करते हैं। गांव-गांव में युवा साथी योग ओलिंपियाड में भाग लेते हैं।

pc- hindustan