IPL 2025: बीच IPL बीसीसीआई ने किया अलर्ट जारी, खिलाड़ियों से लेकर कोच तक सबको दी.....जाने क्या हैं कारण

इंटरनेट डेस्क। आईपीएल 2025 का क्रेज लोगों के सर चढ़कर बोल रहा हैं, दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग में फैंस का जमकर मनोरंजन हो रहा है। हालांकि इस बीच एक चौंकाने वाली खबर भी सामने आ रही है। दरअसल, आईपीएल में मैच फिक्सिंग का डर है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने फिक्सिंग के खतरे को लेकर सभी 10 आईपीएल टीमों को अलर्ट कर दिया है। 

मीडिया रिपोटर्स की माने तो बीसीसीआई ने इंडियन प्रीमियर लीग के सभी हितधारकों - मालिकों, खिलाड़ियों, कोचों, सहयोगी स्टाफ और यहां तक कि कमेंटेटरों को भी अलर्ट किया है। बीसीसीआई की एंटी करप्शन और सिक्योरिटी यूनिट ने हैदराबाद के एक संदिग्ध बिजनेसमैन को लेकर चेतावनी दी है, जो आईपीएल में भ्रष्ट गतिविधियों में शामिल करने का हर संभव प्रयास कर रहा है।

खबरों की माने तो हैदराबाद के बिजनेसमैन के सट्टेबाजों से संबंध हैं और उसका भ्रष्ट गतिविधियों में शामिल होने का पिछला रिकॉर्ड भी है। रिपोर्ट के अनुसार, संदिग्ध शख्स खुद को फैन बताकर आईपीएल से जुड़े लोगों के करीब आने कोशिश कर रहा है।

PC- IPL.com