IPL
IPL 2025: सनराइजर्स हैदराबाद के प्लेऑफ में पहुंचने का सपना हुआ समाप्त, ये कारण आया....
- byShiv
- 06 May, 2025

इंटरनेट डेस्क। आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद के प्लेऑफ में पहुंचने का सपना बारिश के चलते चकनाचूर हो गया है। बारिश के चलते आईपीएल 2025 का 55वां मैच रद्द हो गया। इस मैच में एसआरएस और डीसी आमने-सामने हुए। दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 133 रन बनाए थे।
इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद की बल्लेबाजी लाइनअप के आगे यह स्कोर बहुत छोटा था, लेकिन बारिश ने दिल्ली को बचा लिया। मैच रद्द होने के चलते दोनों टीमों को एक-एक अंक दिए गए। दिल्ली के 11 मैच में अब 13 अंक हो गए हैं। वहीं, हैदराबाद 7 अंक के साथ 9वें स्थान पर काबिज है।
इसके साथ ही एसआरएच की प्लेऑफ की उम्मीद पूरी तरह से खत्म हो गई है। पैट कमिंस ने पहले तीनों ओवरों की पहली गेंद पर तीन विकेट चटकाए और फिर इसके बाद भी विकेटों का सिलसिला थमा नहीं।
pc-espncricinfo.com