IPL 2025: 27 करोड़ का खिलाड़ी निकला फिसड्डी, एक बार फिर से जीरो पर हुआ आउट, 9 पारियों में बनाए 106 रन

इंटरनेट डेस्क। आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच में जोरदार मुकाबला हुआ। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए इस मैच में दिल्ली कैपिटल ने लखनऊ सुपर जायंट्स को हराकर अपनी जीत दर्ज की। लखनऊ सुपर जायंट्स ने छ विकेट पर 159 रन बनाए थे, यहीं दिल्ली कैपिटल्स ने दो विकेट पर 161 रन बनाकर जीत दर्ज की।

दिल्ली के कप्तान के एल राहुल ने 42 गेंदों पर 57 रन की दमदार पारी खेली, जबकि ऋषभ पंत एक फिर 0 रन पर आउट हुए, बता दें कि इस सीजन में ऋषभ पंत ने 9 पारियों में अब तक कुल 106 रन बनाए हैं।

वहीं, लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत ने लोगों को एक बार फिर निराश किया। 27 करोड़ में बिके ऋषभ पंत का बल्ला अभी कुछ खास नहीं बोल पाया है, जिससे लखनऊ के चाहने वालों को हमेशा निराशा हाथ लगी।

pc- espncricinfo.com