IPL 2025: पंजाब किंग्स के नाम दर्ज हुआ ये बड़ा रिकॉर्ड, सीएसके को इस मामले में छोड़ा पीछे

इंटरनेट डेस्क। आईपीएल के 18वें सीजन में पंजाब ने कमाल कर दिया। कम स्कोर होने के बाद भी केकेआर को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा। यह ऐसा रिकॉर्ड है, जो बड़ी-बड़ी टीमों ने नहीं बनाया। कम स्कोर के बाद पंजाब किंग्स के गेंदबाजों ने करिश्मा कर दिया और केकेआर को धांसू अंदाज में पटखनी दे डाली।

पहले बैटिंग करते हुए पंजाब किंग्स की टीम 111 के कुल स्कोर पर आउट हो गई। इसके बाद पंजाब किंग्स के गेंदबाजों ने धमाल मचाते हुए केकेआर के बल्लेबाजों को क्रीज पर टिकने का मौका नहीं दिया। केकेआर की टीम 95 रनों के कुल स्कोर पर आउट हो गई।

पंजाब ने 18 सालों के आईपीएल इतिहास में सबसे कम स्कोर डिफेंड करने का कीर्तिमान बना दिया। इससे पहले साल 2009 में पंजाब के सामने चेन्नई सुपर किंग्स ने 116 रनों को डिफेंड किया था। पंजाब किंग्स ने इस कीर्तिमान को तोड़ते हुए लिस्ट में अपना नाम दर्ज करा दिया।

PC- espncricinfo.com