IPL 2025: आईपीएल में बल्ले से तबाही मचा रखी है इस खिलाड़ी ने, फिर से हो सकती हैं टीम इंडिया में....

इंटरनेट डेस्क। आईपीएल के 18वें सीजन में साई सुदर्शन ने अपने बल्ले से तबाही मचा रखी है। गुजरात टाइटंस के लिए ओपनिंग करने वाले सुदर्शन का बल्ला हर मैच में जमकर बोल रहा है। उनका तोड़ अब तक कोई टीम नहीं खोज पा रही है। कोई भी मैदान हो कोई भी टीम हो, सुदर्शन का बल्ला हर किसी के खिलाफ चल रहा है।

पहले मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ 74 फिर मुंबई इंडियंस के खिलाफ 63 तो अब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ साई ने 49 रन की गजब पारी खेली है। वह आरसीबी के खिलाफ अपने लगातार चौथे 50 प्लस स्कोर से चूक गए।

23 साल के साई सुदर्शन भारतीय टीम के लिए वनडे और टी20 में डेब्यू कर चुके हैं। जहां उन्होंने तीन वनडे खेले हैं, वहीं टी20 में उन्होंने अब तक सिर्फ एकमात्र मैच खेला है, जिसमें सुदर्शन को बैटिंग का मौका नहीं मिला था। वनडे में तो साई ने दो अर्धशतक भी ठोके थे और 63.5 की औसत से 127 रन भी बनाए थे।

pc- espncricinfo.com