IPL 2025: नीतीश राणा के नाम दर्ज हुई ये खास उपलब्धि, सूर्यकुमार यादव को छोड़ा पीछे

इंटरनेट डेस्क। आईपीएल 2025 के 11वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को हरा दिया। इस मैच में राजस्थान के नीतीश राणा ने कमाल की बल्लेबाजी की और 36 गेंद पर 86 रन बनाकर आउट हुए। भले ही वो शतक से चूक गए लेकिन उन्होंने एक उपलब्धि आईपीएल करियर में अपने नाम दर्ज करवा ली।

बता दें कि राणा आईपीएल के इतिहास में अश्विन के खिलाफ सबसे ज्यादा छक्का लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं, ऐसा कर राणा ने सूर्यकुमार यादव को पछाड़ दिया है, राणा  आईपीएल में अश्विन के खिलाफ अबतक कुल 10 छक्के लगाने में सफल हो गए हैं।

बता दें कि इस मामले में सूर्या संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर  है, सुर्या ने अश्विन के खिलाफ आईपीएल में अबतक कुल 7 छक्के लगाए हैं। वहीं, आईपीएल में अश्विन के खिलाफ सबसे ज्यादा छक्का लगाने का रिकॉर्ड ग्लेन मैक्सवेल के नाम है। मैक्सवेल ने अश्विन के खिलाफ अबतक 11 छक्के लगाए है।

pc- espncricinfo.com