IPL 2025: आज का मैच जीतते ही मुंबई के नाम दर्ज हो जाएगी ये खास उपलब्धि

इंटरनेट डेस्क। आईपीएल 2025 में आज गुजरात और एमआई का सामना होगा। ऐसे में  शुरुआती पांच में से सिर्फ एक मैच जीतने वाली मुंबई इंडियंस की गाड़ी अब पटरी पर है। पांच बार की चैंपियन टीम के पास लगातार छह जीत से 14 अंक हो चुके हैं और टीम पॉइंट्स टेबल पर तीसरे पोजिशन पर है।

आईपीएल में ये तीसरा मौका है जब मुंबई ने लगातार छह मैच जीते है। साल 2008 के ओपनिंग सीजन और 2017 के विनिंग सीजन के बाद अब 2025 में मुंबई छह मैच जीत चुकी है।

मुंबई इंडियंस को आज अपने होमग्राउंड पर गुजरात टाइटंस से भिड़ना है, बेहतरीन फॉर्म में चल रही मुंबई इंडियंस अगर ये मैच भी जीत जाती है तो ये पहला मौका होगा, जब आईपीएल में लगातार सात मैच अपने नाम करेगी। इस रिकॉर्ड जीत का सेहरा कप्तान हार्दिक पंड्या के सिर पर ही सजेगा।

pc-crictoday.com