Iran-Israel War: ईरान मीडिया का दावा, मिसाइलों ने ट्रंप को घुटने टेकने पर किया मजबूर, झुक कर सीजफायर की भीख मांगी

इंटरनेट डेस्क। ईरान इजरायल के बीच सीजफायर की खबरें चल रही है। ऐसे में ईरान के सरकारी टेलीविजन चैनल ने दावा किया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा घोषित सीजफायर की असली वजह ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड की मिसाइल कार्रवाई है। रिपोर्ट के मुताबिक, ईरान ने कतर स्थित अमेरिकी एयरबेस अल उदैद पर सफल हमला किया, जिसके बाद ट्रंप को युद्ध रोकने के लिए मजबूर होना पड़ा।

खबरों की माने तो ईरानी मीडिया ने ट्रंप के बयान पर पलटवार करते हुए कहा, हमारी मिसाइलों ने ट्रंप को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया, उसने झुक कर सीजफायर की भीख मांगी। अब आप तरह-तरह के झूठ सुनेंगे!

ईरान और इजरायल के बीच सीजफायर समझौते के ऐलान के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया कि दोनों देशों ने एक साथ उनसे संपर्क किया और शांति की अपील की। ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ सोशल पर लिखा, मुझे उसी पल समझ आ गया कि यह सही समय है।

pc- naya india