Iran-Israel war: रूस ने अमेरिका को दी चेतावनी, इजरायल को डायरेक्ट मिलिट्री सहायता दी तो बिगड़ेंगे हालात
- byShiv
- 20 Jun, 2025

इंटरनेट डेस्क। इजरायल और ईरान के बीच लगभग सात दिनों से संघर्ष जारी है। दोनों ही देश एक-दूसरे पर मिसाइलों और ड्रोन से हमला कर रहे हैं। ऐसे में इजरायल को अमेरिका का खुले तौर पर समर्थन है। अब तक अलग-थलग पड़े ईरान को अब रूस का साथ मिल रहा है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो रूस ने अमेरिका को वॉर्निंग दे दी है कि अगर उसने इजरायल को डायरेक्ट मिलिट्री सहायता दी, तो मिडिल ईस्ट में स्थिति अस्थिर होने में देर नहीं लगेगी। न्यूज एजेंसी एएफपी के अनुसार, रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जखारोवा ने कहा कि हम अमेरिका को इस संघर्ष में सैन्य हस्तक्षेप के खिलाफ चेतावनी देना चाहते हैं।
खबरों की माने तो जखारोवा ने कहा कि इजरायल ईरान के न्यूक्लियर इन्फ्रास्ट्रक्चर पर जिस तरह हमला कर रहा है, इसका मतलब है कि दुनिया तबाही से कुछ मिलीमीटर दूर है। उन्होंने कहा कि दुनिया की कम्युनिटी कहां है? पर्यावरणविद कहां हैं? क्या उन्हें लगता है कि रेडिएशन उन तक नहीं पहुंचेगा? वहीं रूस के डिप्टी विदेश मंत्री सर्गेई रयाबको ने भी अमेरिका को चेतावनी दी है।
pc- nytimes.com