Israel-Iran: इजरायल की ईरान को धमकी, ज्यादा ताकत से करेंगे हमला, नहीं मिलेगी छिपने की जगह

इंटरनेट डेस्क। इजरायल और ईरान के बीच फिर से तनाव बढ़ सकता हैै। खबरों की माने तो इजरायल के रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज ने गुरुवार को कहा कि अगर तेहरान से इजरायल को धमकी मिली तो वह ईरान पर फिर से हमला करेगा। काट्ज के कार्यालय से जारी एक बयान में कहा गया है, तेहरान, तबरीज, इस्फहान और चाहे जहां भी आप इजरायल को धमकी देने या नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेंगे, वहां इजरायल का लंबा हाथ आप तक पहुंच जाएगा। छिपने की कोई जगह नहीं मिलेगी।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो रक्षा मंत्री ने कहा, अगर हमें हमला करना ही पड़ा तो हम और भी ज्यादा ताकत से प्रहार करेंगे। गौरतलब है कि जून में इजरायल और ईरान में 12 दिनों तक युद्ध चला था जिससे एक व्यापक क्षेत्रीय संघर्ष की आशंकाएं पैदा हो गई थीं।

अमेरिकी मध्यस्थता के बाद दोनों पक्ष युद्धविराम पर सहमत हुए, जिसकी घोषणा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 23 जून को की।

pc- newsbytesapp.com