Jokes: आजम खान का गलती से सोते हुए सू-सू निकल गया… यह देखकर बेगम ने कहा – “ये क्या कर दिया आपने ?” पढ़ें आगे
- byvarsha
- 06 Oct, 2025

Joke 1:
वो कल रात लाईट जाने के बाद
मॉमबत्ती लेकर टॉयलेट जा रही थी…
कोई कमबख्त फूंक मार के कह गया…
हेप्पी बर्थ डे टू यू…
अब बताओ इमरजेंसी में भी कोई मजाक करता है भला….
Joke 2:
बंता – यार तूने अपनी सगाई क्युं तोड़ दी ?
सांता – उसका कोई बोयफ्रेन्ड नहीं था ।
बंता – अबे, ये तो अच्छी बात है न गधे !
सांता – क्या अच्छी बात है साले,
तू ये सोच की,
जो आज तक किसी की ना हो सकी,
वो मेरी क्या होती ??!!!!

Joke 3:
लड़की – क्या चल रहा है इस Weekend में ?
लड़का – IT Return यार…
लड़की – Wow, पर मैंने तो इसका पहला पार्ट नहीं देखा । कब आई ये Movie ? और कब जाना है हमें ये फिल्म देखने?
लड़का – क्या दिमाग की माँ बहन कर रही है ? March Ending चल रही है,
यहाँ मेरे भेजे की वॉट लगी हुई है टार्गेट पूरा करना है ।
मेरा भेजा फटे उससे पहले तू अभी के अभी रिटर्न अपने घर निकल…
Joke 4:
पत्नी – मैंने बर्थ डे गीफ्ट में गहनें मांगे थे,
और तुमने दिया एक खाली डिब्बा….
पता है, कितनी शर्म आई मुझे आज पार्टी में….
पति – इसलिये तो दिया…
पत्नी – मतलब…
पति – अरे पगली…
“शर्म और लाज तो औरत का गहना होता है….”
अब पति को बहुत शर्म आ रही है,
क्योंकि अब वो बिना कपड़ों के बाहर घुम रहा है ।

Joke 5:
आजम खान का गलती से सोते हुए सू-सू निकल गया…
यह देखकर बेगम ने कहा –
“ये क्या कर दिया आपने ?”
आजम खान ने बेगम से कहा –
“नाकामी ए राजनीति का अब ऐसा असर हुआ है गालिब
आँसू भी निकल रहे है अब
रास्ते बदल बदल कर….”