Jokes: तिजोरी पर लिखा था तोड़ने की जरूरत नहीं, बटन ‘दबाओ खुल जाएगी।’ बटन दबाते ही पुलिस आ गई… पढ़ें आगे..

Joke 1:

80% लड़के
देर रात इसलिए जागते है क्योंकि उनके अंदर से
आवाज आती रहती है सोना मत भाई उसका मैसेज आता ही होगा..।

Joke 2:

तिजोरी पर लिखा था
तोड़ने की जरूरत नहीं, बटन
‘दबाओ खुल जाएगी।’
बटन दबाते ही पुलिस आ गई…
पुलिसः तुम्हें अपनी सफाई में
कुछ कहना है?
चोरः मां कसम, आज इंसानियत पर
से विश्वास उठ गया!

Joke 3:

मेडम पिंकी कल तू स्कूल क्यो नहीं
आई
पिंकी – मैडम में कल सपने में जापान
पहूच गई थी
मैडम – अच्छा कालू तू कल क्यो नहीं
आया।
कालू – मैडम में पिंकी को एयरपोर्ट पर
छोड़ने गया था।

Joke 4:

अगर आपकी बीवी ज्यादा
किचकिच करे तो चप्पल उठाओ
और पहन कर बाहर निकल जाओ
बाकि जो आपने सोचा था उसके लिए
जिगरा चाहिए।

Joke 5:

पहले मैं किराए के मकान में रहता था,
फिर मैंने मकानमालिक को ipl में लगने
वाले सट्टा के बारे में बताया,
अब वो भी मेरे साथ किराए के
मकान में रहता है।