Jokes: संता और बंता एक दिन एक बुजुर्ग व्यक्ति की मृत्यु होने के बाद शोक सभा में गए, शोक सभा में जाने के बाद वहां एक लड़की संता के पास आई और उसे गले लगाकर रोने लग, पढ़ें आगे..

Joke 1:

संता- ये किस चीज़ का खेत है?

किसा- ये कपास का खेत है,

जिससे कपड़े बनाये जाते है!

संता- इसमें पजामे वाला पौधा कौन सा है?

किसान बेहोश…!!

Joke 2:

संता इंटरव्यू देने जाता है..

इंटरव्यूवर- आपको कितने सालों का अनुभव है?

संता- सर जी माफ़ करना, कभी सालो पर ट्राई नहीं किया,

लेकिन 3 सालियों का अनुभव ज़रूर है…!!

Joke 3:

होली के समय पप्पू अपनी पड़ोसन को रंग लगा रहा था.

पप्पू- बताओ भाभी कौन सा रंग लगाऊं,

नीला, पीला, गुलाबी या हरा?

भाभी- देखो पप्पू, कोई सा भी लगा लो

लेकिन मुंह काला नहीं होना चाहिए

Joke 4:

पति- तुम बहुत सुंदर और बहुत पतली भी लग रही हो..

पत्नी- I Love You Darling

“ऊपर लिखे मंत्र का दिन में तीन बार जाप

करने से परिवार मे सदा शांति रहती है और

बोले जाने वाले इस झूठ का पाप भी नहीं लगता.

शांति शांति शांति”

Joke 5:

संता और बंता एक दिन एक बुजुर्ग व्यक्ति की मृत्यु

होने के बाद शोक सभा में गए.

शोक सभा में जाने के बाद वहां एक लड़की संता के पास

आई और उसे गले लगाकर रोने लगी.

इस घटना को कुछ देर तक बंता देखता रहा.

फिर बाद में लड़की को इशारे से पास बुलाकर बोला..

बंता- वो बुजुर्ग व्यक्ति रिश्ते में मेरे भी वही लगते थे

जो को संता के लगते थे.