Jokes: पापा- रुम में इतना धुआँ क्यों है? पप्पू- पापा वो तो मच्छर के लिये जलाया है, पापा- पर बदबू तो सिगरेट जैसी आ रही है..

Joke 1:

सुबह सुबह पत्नी ने पति से कहा – जल्दी से न्यूज पेपर दो ।

पति – तुम भी कितनी पुराने ख्यालात की हो,

दुनिया कहाँ से कहाँ पहुँच गयी और तुम

न्यूज पेपर मांग रही हो ये लो मेरा टेबलेट

पत्नी ने टेब लिया और जट्ट से कॉकरोच  पर मार दिया

पति सदमे में…

शिक्षा – पत्नी जो मांगे दे दो, सवाल मत पूछो

Joke 2:

70 साल के एक कपल का हेल्थ  बहुत ही अच्छा था

इसलिये मैंने पूछा – अंकल इस उम्र में भी ऐसी तंदुरस्ती का क्या राज है ।

अंकल – हमने शादी के बाद तय किया कि,

जिसकी गलती  होगी वो 5 किलोमीटर  दोडेगा,

और तेरी आंटी की गलती कभी होती ही नहीं थी

इसलिये रोज मेरी ही कसरत होती थी ।

मैंने पूछा – तो फिर आंटी  की तबियत  का क्या राज है ?

अंकल – वो पीछे पीछे देखने  आती थी कि, मैं दौड़  रहा हुँ कि नहीं…

Joke 3:

एक बार यूरोपीयन कुत्ता  भारत आ गया ।

भारत में उससे यूरोप को छोड़ने का कारण पूछा गया ।

कुत्ते ने उत्तर दिया –

वहाँ का हवा-पानी, घर, साफ-सफाई, खाना पीना और

अन्य सुविधायें भारत से बहुत बेहतर है,

लेकिन जो भौंकने की स्वतंत्रता जो भारत में है,

वो दुनिया के किसी देश में नहीं…

Jokes है, पर सोचने पर मजबूर करता है

Joke 4:

पापा – रुम में इतना धुआँ  क्यों है ?
पप्पू – पापा वो तो मच्छर के लिये जलाया है ।
पापा – पर बदबू  तो सिगरेट जैसी आ रही है ।
पप्पू – हां, वो मोर्टिन नहीं था तो सोचा सिगरेट ही जला लूँ…
वो बी तो जानलेवा होती है ।
दे चप्पल दे थप्पड़….

Joke 5:

एक बहुत ही ताजा रिसर्च से यह पता चला है कि,

महिलायें अपने बच्चों को

तेज आवाज में इसलिये डाँटती है क्योंकि…

.

.

.

पतियों में खौफ बना रहे…