Jokes: तीन लोगों को फाँसी की सजा दे रहे थे, पहले को जैसे ही लटकाया तो फंदा खुल गया… पढ़ें आगे

Joke 1:

तीन लोगों को फाँसी की सजा दे रहे थे…

पहले को जैसे ही लटकाया तो फंदा खुल गया…

और वो नीचे पानी में गिर गया… और तैरकर बाहर आ गया..

दुसरे को भी जैसे ही लटकाया तो उसका भी फंदा खुल गया… और वो भी तैरकर बाहर आ गया…

जल्लाद से सांता जोर से बोला – ओये बे साले, फँदा ठिक से टाईट करना…

मुझे तैरना नहीं आता…

Joke 2:

कभी कभी खुद से ऐसी

चाय  बन जाती है

जिसे पीकर ऐहसास होता है कि,

अगर शाहजहाँ ने पी ली होती तो

हाथ  ही कटवा देता…

Joke 3:

अंग्रेजी का क्लास चल रहा था…

पप्पू – सर तंबाकू को अंग्रेजी में क्या कहते है ?

गुरूजी – Tobacco कहते है, पर तूने ऐसा क्यों पूछा बेटा ?

पप्पू – कुछ नहीं सर जी,

मान लो अगर कभी में अमेरिका पढ़ने गया तो

किसी से मांगने में परेशानी ना हो…

बोले तो… पता होना अच्छा…

गुरुजी ने चंपल फैंका 100 की रफ्तार से…

Joke 4:

एक राजस्थानी छोरे की एक पतली-सी

लड़की से Friendship हो गयी

उसने लड़की को Shayari, WhatsApp किया

मुखड़ा भी तेरा खास कोन्या,

हड्डियों पर तेरे माँस कोन्या,

प्रपोज तैने में क्या ख़ाक करूँ,

थारी तो वैलनटाई डे तक जीने की आस कोन्या

Joke 5:

एक मंच पर नेताजी आत्महत्या के उपर भाषण दे रहे थे…

नेता – आत्महत्या करना बहुत बड़ा पाप ह,

कायरता है, बुझदिली है…

और बहुत बड़ा गुनाह भी…

आत्महत्या करने से तो अच्छा है कि,

आप अपने आपको गोली मार ले…