Jokes: पप्पू जब भी कपड़े धोता तब बारिश हो जाती, 1 दिन धूप निकली तो वह खुश हुआ और दुकान पर सर्फ लेने गया, वह जैसे ही दुकान पर गया बादल जो र जोर से गरजने लगे, पढ़ें आगे..
- byvarsha
- 24 Jun, 2025

Joke 1:
साली- अगर मैं आपके गालो को चूम लूं तो आप क्या करोगे?
जीजा- निर्मल बाबा के पास जाऊंगा.
साली- क्यों?
जीजा- निर्मल बाबा को बताने आपकी कृपा आनी शुरू हो गयी है!!
Joke 2:
बहु- मांजी, ये अभी तक नहीं आए. कहीं किसी लड़की
के साथ चक्कर तो नहीं चल रहा है इनका?
सास- अरे तू तो हमेशा गलत ही सोचती है,
हो सकता है किसी ट्रक के नीचे आ गया हो.

Joke 3:
लड़का बाइक चला रहा था.
एक लड़की ने स्कूटी से उसे ओवरटेक किया.
लड़का चिल्लाया- ए भैंस
लड़की ने पीछे मुड़कर देखा और चिल्लाई- गधा, कुत्ता, बंदर
अचानक लड़की का एक्सीडेंट हो गया.
रोड पार करते हुए वो एक भैस से टकरा गई.
मोरल- लड़की ये कभी नहीं समझती कि लड़का
आखिर कहना क्या चाहता है.
Joke 4:
गाँव में रात को भजन का प्रोग्राम था, शर्मा जी की बहुत इच्छा थी जाने की पर पत्नी ने मना कर दिया, “तुम रात को बहुत देर से आओगे, मैं कब तक जागूँगी?”!
ग्यारह बजे वापस आने का बोल के शर्मा जी चले गये!
, घड़ी में एक बजे का समय देख शर्मा जी की हालत ख़राब हो गयी! चप्पल हाथ में लिए दौड़ने लगे और हर हर महादेव बोलने लगे!
शिव जी वहीं मौजूद थे। अपना नाम सुनकर शर्मा जी के पास गए और बोले क्या हुआ भक्त?
शर्मा जी: आप मेरे साथ मेरे घर तक चलो, मैं दरवाज़ा खटखटाऊँ तो आप आगे आके सम्भाल लेना, मेरी बीवी आज मुझे छोड़ेगी नही।
शिवजी: वत्स तेरी पत्नी तुझे क्यों मारेगी?
शर्मा जी: प्रभु मैं बीवी को ग्यारह बजे आने का कह के आया था!
शिवजी: तो अभी कितने बजे हैं?
शर्मा जी: प्रभु डेढ़ बजे हैं!
डेढ़ सुनते ही शिवजी भी भागने लगे!
शर्मा जी: प्रभु क्या हुआ?
शिवजी दौड़ते दौड़ते बोले, “मैं ख़ुद साढ़े बारह बजे का बोल के आया था!

Joke 5:
पप्पू जब भी कपड़े धोता तब बारिश हो जाती
1 दिन धूप निकली तो वह खुश हुआ और दुकान पर सर्फ लेने गया
वह जैसे ही दुकान पर गया बादल जो र जोर से गरजने लगे
पप्पू फटाफटा आसमान की तरफ मुंह करते बोला
क्या, किधर
मैं तो बिस्कुट लेने आया हूं कसम से