Jolly LLB 3: अक्षय और अरसद की फिल्म Jolly LLB 3 का धमाकेदार ट्रेलर जारी, जाने कब होगी रिलीज

इंटरनेट डेस्क। अरशद वारसी और अक्षय कुमार बड़े पर्दे पर एक बार फिर एडवोकेट जगदीश्वर मिश्रा जॉली बनकर आ रहे हैं। लेकिन इस बार दोनों एक ही साथ आएंगे और दोनों एक ही नाम से आएंगे। कुछ समय पहले फिल्म का टीजर सामने आया जिसमें दोनों जॉली को देखकर जज त्रिपाठी हैरान-परेशान हो जाते हैं, अब फिल्म रिलीज से करीब नौ दिन पहले जॉली एलएलबी 3 का ट्रेलर आ चुका है।

खबरों की माने तो जॉली एलएलबी फिल्म सीरीज की कहानी आमतौर पर बेहद इमोशनल और सच्ची घटनाओं से आधारित होती हैं, लेकिन इसमें किरदारों के बीच होने वाली नोक-झोक और कॉमेडी इस सस्पेंस-ड्रामा को और एंटरटेनिंग बनाती है। जॉली एलएलबी 3 की कहानी किसानों से जुड़ी होगी जिसमें वो एक बड़ी हस्ती के सामने खड़े होते नजर आएंगे।

फिल्म में दोनों जॉली एक-दूसरे के खिलाफ खड़े नजर आएंगे। जहां जॉली नंबर 1 यानी अरशद वारसी किसानों के लिए खड़ा होगा, वहीं दूसरा जॉली यानी अक्षय कुमार पैसों के लालच में आकर बड़ी हस्ती के लिए केस लड़ते दिखाई दे सकते हैं। बता दें कि फिल्म जॉली एलएलबी 3 19 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज होगी।

pc- navbharatlive.com