Karnataka: डीके शिवकुमार को बड़ा झटका, सिद्धारमैया ने कहा- पूरे 5 साल तो मुख्यमंत्री में ही रहूंगा

इंटरनेट डेस्क। कर्नाटक में सीएम कुर्सी को लेकर चल रही खींचतान के बीच मुख्यमंत्री सिद्धारमैया का बड़ा बयान सामने आया हैं और ये बयान डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के लिए एक झटका है। जी हां सिद्धारमैया का कहना है कि वह पूरे 5 साल मुख्यमंत्री बने रहेंगे। बता दें कि डीके शिव कुमार के समर्थक मंगलवार तक दावा कर रहे थे कि 100 विधायक उनके साथ हैं। शिवकुमार समर्थकों का कहना था कि यह सबसे सही समय है, जब मुख्यमंत्री बदल दिया जाए। 

इसके बाद बुधवार को सिद्धारमैया ने कहा, हां मैं मुख्यमंत्री हूं। आखिर आपको कोई संदेह क्यों है? उनसे पूछा गया कि भाजपा और जेडीएस की ओर से दावा किया जा रहा है कि जल्दी ही बदलाव होना है। इस पर सिद्धारमैया ने कहा कि क्या हमारे हाईकमान ये लोग हैं। एक तरफ सिद्धारमैया ने सीएम पद पर बने रहने की बात कही है तो डीके शिवकुमार का खेमा अब नरम पड़ता दिख रहा है। 

यहां तक कि शिवकुमार ने अब अपने ही समर्थकों के बयान पर ऐतराज जता दिया है। उन्होंने कहा है कि वह विधायक इकबाल हुसैन को कारण बताओ नोटिस जारी करेंगे। इकबाल हुसैन ने ही दावा किया था कि हमारे पास 100 विधायकों का समर्थन है, जो चाहते हैं कि डीके शिवकुमार को ही सीएम बना दिया जाए।

pc- abp news