Madhya Pradesh: पतियों के घर से जाते हैं ही देवरानी-जेठानी घर बुलाती थी बॉयफ्रेंड को, जब बेटे ने देख लिया उन हालातों में तो....अब दोनों हो गई घर से...

इंटरनेट डेस्क। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में एक ऐसा मामला सामने आया हैं जो आपको हिलाकर रख देगा। जी हां यहां घर की दो बहुएं अपने बॉयफ्रेंड के साथ फरार हो गईं। ग्वालियर के डबरा में गांव के ही दो युवकों के प्यार में पागल देवरानी और जेठानी घर से नकदी और गहने लेकर भाग गईं। अब पत्नियों से मिले धोखे के बाद भी दोनों के पति थाने के चक्कर काट रहे हैं और पत्नियों को वापस लाने से पुलिस से गुहार लगा रहे हैं। 

देवरानी और जेठानी को हुआ प्यार
मीडिया रिपोटर्स की माने तो यह पूरा मामला डबरा के वार्ड-4 में आने वाले खेरी मोहल्ले का है। जहां दो भाईयों की पत्नियां यानी देवरानी और जेठानी 28 जून को घर से गायब हो गईं। जेठानी के पति संतोष ने बताया कि वह और उसका छोटा भाई भूपेंद्र कुशवाहा मजदूरी करने जाते हैं। इसी बीच उनकी पत्नियां प्रेम प्रसंग में पड़ गई, लेकिन उन्हे इस बाद का अंदाजा भी नहीं लगा, जब 28 जून को दोनों घर से भाग गई तो 11 साल के संतोष के बेटे ने सारी जानकारी दी। 

बेटे ने देखा तो दी धमकी
अपनी मां के प्रेमी के साथ भाग जाने के बाद 11 साल के बेटे ने अपने पिता को बताया कि  पापा आपके और चाचा के जाते ही मम्मी और चाची दो युवकों को घर बुलाती थीं, जब मैंने उन्हें देखा तो मुझे जान से मार डालने की धमकी दी। वही संतोष ने बताया कि  छोटू कुशवाहा और अंश कुशवाहा अक्सर उनके घर आया करते थे, इसी दौरान दोनों महिलाओं से उनके प्रेम संबंध बन गए, संतोष ने आरोप लगाया कि दोंनों महिलाओं को छोटू कुशवाहा और अंश कुशवाहा भगाकर ले गए हैं।

pc-IBC24.IN