Maha Kumbh 2025: जाने कब हैं मौनी अमावस्या, इस दिन होगा कुंभ में अमृत स्नान, दान पुण्य के साथ इन नियमों का करें पालन

इंटरनेट डेस्क। प्रयागराज में महाकुंभ चल रहा हैं और इसके साथ ही एक और अमृत स्नान आने वाला है। माघ माह के कृष्ण पक्ष की अमावस्या को माघी अमावस्या या मौनी अमावस्या कहा जाता है। इस दिन महा स्नान होगा। मौनी अमावस्या का ज्योतिष शास्त्र में बहुत महत्व है। महाकुंभ का दूसरा अमृत स्नान 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के दिन है। इस दिन श्रद्धालु मौन धारण करके संगम में स्नान करेंगे।

गृहस्थ जीवन वालों के लिए यह हैं नियम
इस वर्ष मौनी अमावस्या 29 जनवरी को पड़ रही है, इस दिन श्रद्धालु गंगा, नर्मदा समेत अन्य पवित्र नदियों में स्नान करेंगे, साथ ही विधि-विधान से भगवान विष्णु की पूजा की जाएगी। मौनी अमावस्या पर पवित्र नदियों में स्नान के बाद दान करने पुण्य फलों की प्राप्ति होती है। इस दिन मौन व्रत रखने का विधान है हालांकि गृहस्थ लोगों के लिए दिन भर मौन रह पाना थोड़ा मुश्किल ह, ऐसे में गृहस्थ लोग पूजा-पाठ करने के बाद अपना मौन व्रत खोल सकते हैं।

मौनी अमावस्या 2025 तिथि
पंचांग के अनुसार, मौनी अमावस्या की तिथि की शुरुआत 28 जनवरी को रात 07.35 मिनट पर होगी, वहीं, इस तिथि का समापन अगले दिन यानी 29 जनवरी को शाम को 06.05 मिनट पर होगा, ऐसे में मौनी अमावस्या 29 जनवरी को मनाई जाएगी।

मौनी अमावस्या पर करें दान
शास्त्रों के अनुसार मौनी अमावस्या के दिन पवित्र नदी में स्नान करने से पुण्य फल कई गुना बढ़ जाता है। मौनी अमावस्या के दिन व्रत करने वाले व्यक्ति को दान करना चाहिए, इस दिन जरूरतमंद लोगों को खाना खिलाना चाहिए. ऐसा करने से पितरों की कृपा प्राप्त होती है। ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक इस दिन तेल, कंबल, दूध ,चीनी, अनाज तथा अपने आवश्यकता अनुसार पैसों का दान करना चाहिए।

pc- india tv hindi

Disclaimer: This content has been sourced and edited from [abp news]