Maha Kumbh 2025: महाकुंभ का अंतिम अमृत स्नान आज, नागा साधुओं के अखाड़ों ने किया सबसे पहले स्नान, श्रद्धालु लगा रहे डुबकी
- byShiv
- 03 Feb, 2025

इंटरनेट डेस्क। महाकुंभ का अंतिम अमृत स्नान आज शुरू हो चुका है। आज के दिन ब्रह्म मुहूर्त में पंचमी तिथि रहेगी, इसीलिए अंतिम अमृत स्नान को बसंत पंचमी का अमृत स्नान भी कहा जा रहा है। आज के दिन नागा साधुओं के अखाड़े सबसे पहले स्नान कर चुके हैं। इसके बाद नागा साधुओं के दल महाकुंभ से अपने अखाड़ों की ओर वापस लौट जाएंगे। नागा साधुओं के साथ ही करोडों की संख्या में आज भक्त भी प्रयागराज के त्रिवेणी संगम में डुबकी लगा रहे है।
इतने श्रद्धालु कर चुके हैं अमृत स्नान
उत्तर प्रदेश सूचना विभाग के अनुसार, आज सुबह 8 बजे तक 62.25 लाख से अधिक श्रद्धालु पवित्र डुबकी लगा चुके हैं। वहीं कुंभ के शुरू होने से लेकर 2 फरवरी तक 34.97 करोड़ से अधिक श्रद्धालु पवित्र डुबकी लगा चुके हैं। प्रयागराज में महाकुंभ का अमृत स्नान जारी है। इस दौरान हरिद्वार में भी पावन गंगा तट पर मां गंगा की आरती की गई। साथ ही श्रद्धालुओं ने हरिद्वार में भी पवित्र डुबकी लगाई। बसंत पंचमी के अवसर पर अमृत स्नान के लिए एकत्रित संतों और श्रद्धालुओं के बीच संगम घाट पर एक महिला श्रद्धालु शंख बजाती दिखी।
26 फरवरी तक चलेगा कुंभ
महाकुंभ के डीआईजी वैभव कृष्ण ने कहा, व्यवस्थाएं बहुत अच्छी हैं और आज भीड़ नियंत्रण के हमारे उपाय भी अच्छे हैं। सभी अखाड़ों का स्नान सफलतापूर्वक संपन्न हो गया है। महानिर्वाणी अखाड़ा, निरंजनी अखाड़ा और जूना अखाड़ा ने सफलतापूर्वक अपना स्नान कर लिया है और अन्य अखाड़े भी सफलतापूर्वक स्नान में हिस्सा लेंगे। बसंत पंचमी के आखिरी अमृत स्नान के मद्देनजर करोड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान किया। बता दें कि 13 जनवरी से शुरू हुआ महाकुंभ 26 फरवरी तक चलेगा।
pc- tv9