Maharashtra Assembly Elections 2024: आज होगा सीएम पद को लेकर फैसला, दिल्ली में होने जा रही बड़ी बैठक, फडणवीस, शिंदे, पवार रहेंगे मौजूद

इंटरनेट डेस्क। महाराष्ट्र में चुनाव के बाद अब सरकार बनाने की प्रक्रिया तेज हो चुकी है। महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री कौन होगा? आज इस सस्पेंस से पर्दा हट सकता है, बताया जा रहा हैं कि देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री की रेस में हैं, महायुति में अब तक फैसला नहीं हो पाया है कि किसे मुख्यमंत्री बनाया जाए। हालांकि, पलड़ा देवेंद्र फडणवीस का भारी लग रहा है, इसकी वजह भी है अजित पवार और उनकी एनसीपी ने देवेंद्र फडणवीस को सीएम पद के लिए अपना समर्थन दे दिया है, अजित पवार गुट शिंदे के पक्ष में नहीं है. हालांकि, एकनाथ शिंदे गुट अब भी सीएम पद को लेकर अडिग है। 

रविवार को भी हुई बैठक
मीडिया रिपोटर्स की माने तो मुख्यमंत्री पद को लेकर महायुति में रविवार को बैठकों का दौर जारी रहा लेकिन  आज इस पर फैसला होने की पूरी उम्मीद है, दिल्ली में इसे लेकर एक बड़ी बैठक होने वाली है, देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार की अमित शाह से मुलाकात होगी। इस बैठक पर सबकी नजर है। वहीं शिंदे सीएम पद आसानी से छोड़ने के मूड में नहीं हैं, एकनाथ शिंदे से जब मुख्यमंत्री पद को लेकर सवाल पूछा गया तो उनके हाव-भाव से भी कुछ ऐसा ही लगा।

टाल गए सवाल को
फडणवीस कैंप पूरी तरह से एक्टिव है और सीएम पद को लेकर मांग जोर पकड़ चुकी है. वहीं, एकनाथ शिंदे कैंप भी चाहता है कि उनके नेतृत्व में सरकार ने अच्छा काम किया है और जीत उसी का नतीजा है, ऐसे में जब रविवार को एकनाथ शिंदे से पत्रकारों ने सीएम पद वाला सवाल पूछा तो वह बगैर कुछ बोले टाल गए। रविवार को एकनाथ शिंदे की शिवसेना की विधायक दल की बैठक हुइ,. विधायक दल की बैठक के बाद जब वह निकले तो मीडिया से बातचीत की, इस दौरान गाड़ी से ही एकनाथ शिंदे ने मीडिया को कहा ‘सभी विधायकों ने एकमत से मुझे गुट का नेता चुना इसके लिए उनका धन्यवाद, उन सभी को शुभकामनाएं.’ इसके बाद मीडिया की ओर से एक सवाल और पूछा गया,  मुख्यमंत्री पद पर कल फैसला हो जाएगा? सवाल सुनते ही शिंदे ने मुंह घुमा लिया और शिंदे सीएम वाला सवाल टाल गए।

pc- hindustan, abp new,