Monsoon Session: संसद का मानसून सत्र आज से, पक्ष और विपक्ष की तैयारी पूरी, हंगामेदार रहेगा इस बार का सत्र
- byShiv
- 21 Jul, 2025

इंटरनेट डेस्क। संसद का मानसून सत्र आज से शुरू होने जा रहा है। सत्र के हंगामेदार रहने के पूरे पूरे आसार है। बता दें की आज से शुरू हो रहा मानसून सत्र पूरे एक एक महीने चलने वाला है। विपक्ष भी इस सत्र की पूरी तैयारी कर चुका है। इस मानसून सेशन में विपक्ष ने बिहार की वोटर वेरिफिकेशन, पहलगाम आतंकी हमला, ऑपरेशन सिंदूर, सीजफायर और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के 20 से ज्यादा बार भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध रुकवाने के दावे को लेकर मोदी सरकार को घेरने की तैयारी कर ली है।
इन मुद्दों पर विपक्ष घेरेगा सरकार को
पहलगाम आतंकी हमला
ऑपरेशन सिंदूर और विदेश नीति
सीजफायर पर ट्रंप के दावे
बिहार में वोटर वेरिफिकेशन
अहमदाबाद प्लेन हादसा
सरकार ने किया ये दावा
बता दें कि शुरू हो रहे मानसून सत्र के लिए सरकार भी पूरे तरीके से तैयार है। सरकार का दावा है कि विपक्ष के सारे सवालों के जवाब दिए जाएंगे। संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि सदन अच्छे से चले इसके लिए पक्ष और विपक्ष को मिलकर काम करना होगा, आपस में अच्छा तालमेल रखना होगा। हालांकि संसद के मानसून सत्र से ठीक एक दिन पहले यानी रविवार को ऑल पार्टी मीटिंग बुलाई गई, मीटिंग में वो सभी मुद्दे उठे जो कई दिनों से सियासत की सरहदें लगातार पार कर रहे है।
pc- aaj tak