Nepal: सुशीला कार्की बनी नेपाल की पहली महिला प्रधानमंत्री, संसद भंग, चुनावी तारीखों का हुआ ऐलान

इंटरनेट डेस्क। नेपाल में कई दिनों से चल रहे राजनीतिक संकट के बाद शुक्रवार को देश को नया मुखिया मिल गया। देश की पूर्व मुख्य न्यायाधीश सुशीला कार्की को अंतरिम सरकार का प्रधानमंत्री बनाया गया है। इसके साथ ही नेपाल की प्रतिनिधि सभा को भंग कर दिया गया है। नेपाल के राष्ट्रपति राम चंद्र पौडेल ने नवनियुक्त प्रधानमंत्री सुशीला कार्की की सिफारिश पर प्रतिनिधि सभा को भंग किया हैं।

अगले चुनाव की तारीखों का ऐलान
मीडिया रिपोटर्स की माने तो इसके साथ ही नेपाल में नए चुनाव की तारीखों का भी ऐलान हो गया है। नोटिस में कहा गया है कि राष्ट्रपति ने नए संसदीय चुनाव कराने की तारीख 5 मार्च 2026 तय की है। राष्ट्रपति ने शुक्रवार रात को सुशीला कार्की को पद की शपथ दिलाई और वह अंतरिम सरकार का नेतृत्व करने वाली देश की पहली महिला प्रधानमंत्री बनीं। 

रात में ली शपथ
बता दें कि सप्ताह की शुरुआत में हुए हिंसक प्रदर्शनों के बाद केपी शर्मा ओली को मंगलवार 9 सितम्बर को प्रधानमंत्री के पद से इस्तीफा देने के लिए मजबूर होना पड़ा था। कार्की को नेपाल के अनुच्छेद 80 के अनुसार पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। शपथ ग्रहण समारोह के तुरंत बाद राष्ट्रपति ने उन्हें शुभकामना दी और कहा, हार्दिक बधाई, आप देश को बचाने में सफल होंगी। नए प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में नेपाल के मुख्य न्यायाधीश, वरिष्ठ सरकारी अधिकारी, सुरक्षा प्रमुख और राजनयिक समुदाय के सदस्य शामिल हुई। वहीं, पूर्व प्रधानमंत्री बाबूराम भट्टरई शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद रहने वाले इकलौते पूर्व प्रधानमंत्री थे। 

pc- aaj tak