NZ VS ZIM: टेस्ट क्रिकेट में न्यूजीलैंड ने किया कमाल, ऐसा कारनामा करने वाली भारत के बाद बनी तीसरी टीम
- byShiv
- 09 Aug, 2025

इंटरनेट डेस्क। न्यूजीलैंड और जिम्बाबवे के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में बड़ा कारनामा देखने को मिला है। इस मैच में रचिन रवींद्र (नाबाद 165), हैनरी निकोल्स (नाबाद 150) और डेवोन कॉन्वे (153) की शानदार शतकीय पारियों के दम पर न्यूजीलैंड ने जिम्बाब्वे के खिलाफ दो मैच की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले की पहली पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 601 रन बना लिए हैं।
मैच के के दूसरे दिन चौथे विकेट के लिए रचिन रवींद्र और हैनरी निकोल्स के बीच 256 रनों की साझेदारी हो चुकी है। इस पारी में न्यूजीलैंड की ओर से एक बड़ा रिकॉर्ड भी बना है। कीवी टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब एक पारी में उनके तीन बल्लेबाजों ने 150 रन का आंकड़ा छुआ हैं। विश्व क्रिकेट में तीसरी बार ऐसा हुआ है।
इससे पहले भारत और इंग्लैंड की टीमों की ओर से ऐसा हो चुका है। वहीं साल 1938 ओवल टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड की ओर से लियोनार्ड हटन (364), मौरिस लेलैंड (187) और जो हार्डस्टाफ (169) ने एक ही पारी में 150 रन का आंकड़ा छुआ था। भारत की ओर से साल 1986 में श्रीलंका के खिलाफ कानपुर टेस्ट की एक पारी में सुनील गावस्कर ने 176, मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 199 और कप्तान कपिल देव ने 163 रनों की शानदार पारी खेली थी।
PC- espncricinfo.com