Operation Sindoor: एस-400 की एक मिसाइल दागने पर कितना आता हैं खर्च, कीमत जानकर ही हैरान रह जाएंगे आप
- byShiv
- 16 May, 2025

इंटरनेट डेस्क। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान पर ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया। इस हमले में पाकिस्तान की और से किए गए ड्रोन हमले और मिसाइल अटैक को भारत ने एस-400 सुदर्शन चक्र से नाकाम कर दिया था। सेना की ओर से जारी बयान के मुताबिक, 8 मई की रात पाकिस्तान ने भारत पर करीब 300 से 400 मिसाइलें दागीं थीं, लेकिन ज्यादातर मिसाइलों को एयर डिफेंस सिस्टम ने इंटरसेप्ट कर लिया और रास्तें में ही उन्हें खत्म कर दिया।
हो रही हैं एस-400 की चर्चा
इस जंग के बाद रूस निर्मित एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम की चर्चा काफी बढ़ गई है और लोग इसके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानना चाह रहे हैं। बता दें, भारत ने साल 2018 में रूस के साथ एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम के 5 स्क्वॉड्रन के लिए करीब 35,000 करोड़ के सौदे पर साइन किए थे। बता दें कि एस-400 एक बार में 72 मिसाइल छोड़ता है। ऐसे में आज जानेंगे की एस-400 एयर डिफेंस से एक मिसाइल दागने में कितना खर्च आता है।
कितनी होती है एक मिसाइल की कीमत
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एस-400 मिसाइल सिस्टम की सबसे महंगी मिसाइल 40N6E होती है, जो 400 किलोमीटर दूर तक दुश्मन की मिसाइलों को मार गिरा सकती है। इस दूरी की मिसाइलों की कीमत करीब 1-2 मिलियन डॉलर तक हो सकती है। इसके अलावा भी इसमें अलग-अलग तरह की मिसाइलों का इस्तेमाल होता है, जिनकी कीमत 3 लाख डॉलर से लेकर 1 मिलियन तक हो सकती है।
pc- aaj tak