Pahalgam Attack: खौफ में दिख रहा पहलगाम हमले का मास्टर माइंड सैफुल्लाह, वीडियो जारी कर कहा मेरी कोई भूमिका नहीं, दुनिया से लगा रहा....

इंटरनेट डेस्क। जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद अब भारत ने जिस तरह से जवाबी ऐक्शन लिया है, उसके बाद से पाकिस्तान के होश हवास उड़े पड़े है। मोदी सरकार ने तत्काल प्रभाव से भारत और पाकिस्तान के बीच 1960 से चले आ रहे सिंधु जल समझौते को स्थगित कर दिया है। यह फैसला पाकिस्तान को तबाही की ओर लेकर जाएगा। इसके तुरंत बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने नेशलन सिक्योरिटी काउंसिल की बैठक बुलाने की घोषणा की है। 

वीडियो आया सामने
इस बीच पहलगाम आतंकी हमले का मास्टरमाइंड सैफुल्लाह खालिद कसूरी भी घबरा उठा है। उसने खुद सामने आकर बयान जारी किया है और दुनिया से गुहार लगाई है। बैसरन में मंगलवार को हुए आतंकी हमले की साजिश इसी सैफुल्लाह कसूरी ने रची थी। इस हमले में 28 लोग मारे गए थे, जिसमें 2 स्थानीय और दो विदेशी भी थे। मारे गए लोगों में अधिकांश पर्यटक थे। हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा के प्रॉक्सी द रेजिस्टेंस फ्रंट ने ली थी। सैफुल्लाह जम्मू-कश्मीर में लश्कर और टीआरएफ की गतिविधियों का मेन ऑपरेटर है।

बनाने लगा दूरी
मीडिया रिपोटर्स की माने तो भारत के एक्शन के डर से सैफुल्लाह ने खुद वीडियो जारी कर बयान दिया है। घबराए सैफुल्लाह ने पहलगाम हमले की निंदा की है और इतना ही नहीं उसने इसमें अपनी भूमिका के होने से भी इनकार किया है। उसने कहा, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में जो हमला हुआ है और 27 जानों का नुकसान हुआ है, हम इसकी पुरजोर निंदा करते हैं। इस हमले की आड़ में भारतीय मीडिया ने मुझे आरोपी बना दिया है और पाकिस्तान पर इल्जाम गढ़ दिया है।

pc- bharat24