PM Modi: जाने ट्रंप के बुलाने के बाद भी कनाडा से अमेरिका क्याें नहीं गए मोदी, खुल के सामने आ गया पूरा राज
- byShiv
- 21 Jun, 2025

इंटरनेट डेस्क। प्रधानमंत्री मोदी कनाडा में जी-7 समिट में पहुंचे तो ट्रंप वहां से पहले ही निकल गए। ऐसे में ट्रंप ने अमेरिका पहुंच पीएम मोदी को फोनकर वाशिगंटन आने का न्योता दे दिया। लेकिन पीएम ने जाने इंकार कर दिया। इधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुकवार को ओडिशा पहुंचे और एक जनसभा को संबोधित किया। प्रदेश में बीजेपी सरकार के एक साल पूरे होने के मौके पर राजधानी भुवेश्वर में पीएम ने सभा को संबोधित किया।

बता दिया क्यों नहीं गए अमेरिका
बता दें कि पीएम मोदी ने कनाडा में एक भव्य रोड शो किया, जिसमें हजारों लोग शामिल हुए। जनता को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बातचीत हुई। दो दिन पहले वे जी-7 सम्मेलन के लिए कनाडा गए थे। उसी दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उनको फोन किया और बड़े आग्रह के साथ वाशिंगटन आने का निमंत्रण दिया था। पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप को निमंत्रण के लिए धन्यवाद दिया। लेकिन उनका न्योता ठुकरा दिया। उन्होंने कहा कि मुझे तो महाप्रभु की धरती पर जाना जरूरी है। इसलिए उनका निमंत्रण विनम्रता से मना कर किया। आपका प्रेम मुझे महाप्रभु की धरती तक खींच लाया है।

जाने क्या कहा पीएम ने
जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज का दिन बहुत खास है। आज के दिन ओडिशा की पहली भाजपा सरकार ने सफलता के साथ एक साल पूरा किया है। पीएम मोदी ने कहा कि यह वर्षगांठ, सिर्फ सरकार की नहीं है, बल्कि सुशासन की स्थापना की वर्षगांठ है। यह एक साल जनसेवा और जन विश्वास को समर्पित है। यह ओडिशा के करोड़ों मतदाताओं के विश्वास पर खरा उतरने के ईमानदार प्रयास का एक शानदार वर्ष है।
pc- moneycontrol.com,indiatoday.in