PM Modi: मणिपुर में हिंसा के 2 साल बाद पहुंच रहे पीएम मोदी, 8500 करोड़ रुपए की देंगे सौगाते
- byShiv
- 13 Sep, 2025

इंटरनेट डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मणिपुर के दौरे पर जा रहे हैं। 2023 में मैतेई और कुकी जनजाति के बीच हिंसा भड़कने के बाद पीएम मोदी का आज यह पहला मणिपुर दौरा है। प्रधानमंत्री आज चुराचांदपुर और इंफाल में हिंसा से विस्थापित लोगों से बातचीत करेंगे। वहीं, राज्य में कई परियोजनाओं की शुरुआत और शिलान्यास भी करेंगे। पीएम मोदी मणिपुर को 8500 करोड़ रुपए की सौगात देंगे, जिसमें से 1,200 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन सिर्फ इंफाल में होगा।
दोपहर में पहुंचेंगे
मीडिया रिपोटर्स की माने तो पीएम मोदी दोपहर लगभग 12.30 बजे चुराचांदपुर में 7,300 करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। इसके बाद वह दोपहर लगभग 2.30 बजे इम्फाल में 1,200 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री आज आइजोल से मणिपुर पहुंचेंगे इसके साथ ही दो रैलियों को संबोधित करेंगे।
कांग्रेस ने क्या कहा
मीडिया रिपोटर्स की माने तो कांग्रेस की मणिपुर इकाई के अध्यक्ष केइशम मेघचंद्र ने भी आरोप लगाया कि जातीय हिंसा प्रभावित राज्य में मोदी की यात्रा ‘केवल प्रतीकात्मक’ है और इसका उद्देश्य शांति कायम करना और न्याय सुनिश्चित करना नहीं है।
pc- india today