PM Modi: प्रधानमंत्री मोदी अगस्त में कर सकते हैं काशी का दौरा, दे सकते हैं सौगाते

इंटरनेट डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी का दौरा कर सकते हैं। बता दें की पीएम मोदी का यह संसदीय क्षेत्र है। ऐसे में खबर हैं की पीएम मोदी अगस्त में यहां आ सकते है। जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगस्त के पहले सप्ताह काशी आ सकते हैं। इसकी तैयारियां शुरू हो गई हैं। आला अफसर प्रस्तावित जनसभा और लोकार्पण-शिलान्यास स्थल तलाशने में जुट गए हैं। बारिश में ग्रामीण क्षेत्रों में जनसभा नहीं हो पाएगी, इसलिए शहरी क्षेत्र में स्थल की तलाश की जा रही है। 

मीडिया रिपोटर्स की माने तो इसी सिलसिले में मंगलवार को जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार व पुलिस अफसरों ने सेवापुरी इलाके के एक इंटर और डिग्री कॉलेज का मैदान देखा है। 

हालांकि दौरे की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है। हर तीन से चार महीने में पीएम आते हैं। 12 जुलाई को तीन महीने पूरे हो गए हैं, ऐसे में सूत्रों की माने तो पीएम मोदी अगस्त में यहां का दौरा कर सकते हैं और सौगात दे सकते है। 

pc- DD NEWS